नगर निगम कार्यकारणी सदस्यों के निर्वाचन का मामला
वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। आज नगर निगम में कार्यकारिणी का चुनाव सम्भवत होना था पर चुनाव में भाजपा की आपसी सहमति नहीं बन पाई जिसकी वजह से चुनाव कराने के लिए आदेश पारित कर दिया है। पर इस प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद के साथ निर्दलीय पार्षद भी ताल ठोंक कर अपना उम्मीदवार उतारने के लिए आतुर हो गये हैं। क्योंकि जिन्हें भाजपा ने मनोनीत किया है उसपर भाजपा के लोगों की सहमति नजर नहीं आ रही है। खैर इसपर निशंक न्यूज़ ने सभी वरिष्ठ सभासद तथा महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय से बातचीत कर मामले की जानकारी ली तो महापौर ने बताया की हमने जो संगठन के द्वारा प्रस्तावित नाम आये उनका ही नाम आगे बड़ाने का कार्य किया है। इसलिए आज भी नये कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होने की सम्भावना क्षीण सी प्रतीत होती है या फिर वोटिंग के बाद देर रात तक रिजल्ट आने की सम्भावना है।