भाई से मिलकर लौटी, मौत से हुआ सामना

0
350

उरई में काली हुई बुधवार की सुबह

सड़क हादसों में चली गई दो की जान

निशंक न्यूज

जालौन जनपद के उरई में बुधवार की सुबह हादसों ने काली कर दी। यहां लोडर व ट्रक की टक्कर से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। महिला अपने भाई से मिलकर लौट रही थी तभी लोडर के रूप में मौत सामने आई और इसकी टक्कर से महिला की मौत हो गई।

एक हादसा झांसी-कानपुर हाईवे पर हुआ और दूसरा उसरगांव के पास। पहली घटना के संबंध में बताया गया कि टरनगंज में रहने वाले सुरेश कुमार की बहन सावित्री कानपुर देहात के भाल गांव निवासी रमाकांत को ब्याही है। 40 वर्षीय सावित्री मंगलवार को अपने भाई सुरेश सिंह चौहान से मिलने आई थीं। बुधवार की सुबह वह अपने भाई से मिलने के बाद अपनी ससुराल कानपुर के देहात के भाल गांव जाने के लिये निकली। सुबह करीब नौ बजे वह हाइवे पर एमएसवी इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे टेंपो का इंतजार कर रही थीं तभी जोल्हूपुर मोड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार लोडर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत होई। घटना के बाद चालक लोडर लेकर फरार हो गया।

एक अन्य हादसे के संबंध में बताया गया है कि सरसेला गांव निवासी 35 वर्षीय हीरालाल यादव अपने साथी उदयवीर के साथ ट्रैक्टर से मजदूर लेने छौंक जा रहा था। गांव का ही 28 वर्षीय पुष्पेंद्र ट्रैक्टर लेकर उसरगांव के करीब पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। साइड से ट्रैक्टर की ट्राली ट्रक में फंस गई। ट्रैक्टर सवार तीनों लोग शोर मचाते रहे और ट्राली ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसी बीच पुष्पेंद्र उछलकर सड़क पर जा गिरा और ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई । हीरालाल और उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाइवे पर लग गया जाम

हादसे के बाद झांसी की तरफ जाने वाली लेन पर वाहनों के पहिए थम गए। काफी लंबी कतार लग गई। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह ने किसी तरह क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को किनारे कराया और आवागमन शुरू कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम कौशल कुमार पहुंच गए।

चालक हुआ फरार, ट्रक जब्त

हादसे के बाद मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर चालक और खलासी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। एक साल पहले हुई पत्नी की मौत, चार बच्चे हुए अनाथ हादसे की खबर सुनकर सरसेला गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि पुष्पेंद्र की पत्नी की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद उसके चार बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया।