महेश सोनकर
निशंक न्यूज/कानपुर। महाराजपुर में भाई को लेने सरसौल स्टेशन जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दीया।
थाना महाराजपुर सरसौल शंकरगढ़ गांव निवासी रज्जन लाल यादव के पुत्र विवेक यादव (30)की सरसौल स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने पर विवेक की मौके पर मौत हो गई। पिता रज्जन लाल ने बताया कि उनके 3 पुत्रों सुनील, सुशील विवेक सबसे छोटा था। कल 8:00 बजे शाम विवेक दिल्ली से आ रहे हैं बड़े भाई सुनील को लेने सरसौल स्टेशन बाइक से गया था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। भाई सुनील ने बताया कि काफी देर हो जाने के बाद भाई को फोन मिलाया तो किसी ने फोन उठाकर विवेक के साथ हुई घटना की जानकारी दी और उन्होंने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुचने से पहले ही भाई की मौत हो चुकी थी।