ब्रह्मानन्द डिग्री कालेज में छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

0
240

निशंक न्यूज।

कानपुर। ब्रह्मानन्द डिग्री कालेज में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर दैनिक जीवन में वैज्ञानिक विधियों के प्रयोग से जीवन को सरल बनाने के जीवन्त मॉडल दिखाये। प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों ने भी मॉडल को देखा और समझा। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक द्विवेदी ने वहां मौजूद छात्रों के योगदान की सराहना की और वैज्ञानिक गतिविधियों से पठन-पाठन के महात्व पर बात करी। प्रर्शनी में डा. एसएन मिश्रा, डा. अक्षय शुक्ला, डा. अरविन्द पांडे, डा. वीके कटियार, डा. नवनीत मिश्रा आदि ने भाग लिया।