लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार ने बड़ी राहत देने की तैयारी की है। इसके मुताबिक अब शिक्षक शहर से देहात और देहात से शहर के लिए तबादला करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन देना होगा। शिक्षक संघ लंबे अरसे से इसकी मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री दफ्तर से तबादला नियमावली (1976) में संशोधन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। संशोधन के बाद शिक्षकों को यह सुविधा मिल सकेगी।