भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार एक मुहीम चला रही है बेटी बचाओ और बेटी पढाओ पर ऐसा लगता है
कि ये मुहीम सिर्फ कागजो में चल रही है
कानपुर
निशंक ब्यूरो
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे खोखले होते नज़र आ रहे है | महिलायें लाचार होती जा रही है | उनके ससुराल वाले उन्हें बोझ समझकर मार देते है या तो लावारिस छोड़ देते है | ऐसा हि एक वाक्या देखने को मिला आज थाना कल्यानपुर के रावतपुर चौकी क्षेत्र के M ब्लाक काकादेव सिटी मॉडल स्कूल के सामने देखने को मिला जब बीमार महिला को उसके ससुराल वाले सड़क पर तड़पता छोड़कर भाग गए | वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी |
पुलिस वहां पर पहुची उसके बाद का मामला और भी आश्चर्यजनक लगा की प्रशासन के कॉल करने पर भी कोई भी एम्बुलेंस नहीं आ सकी | पता लगाने पर पता चला कि उस महिला का नाम नीतू है| इनकी उम्र 45 वर्ष है| नीतू ने पुलिस को बताया की इनका एक बेटा भी है जिसकी उम्र 10 वर्ष है इनके पति की मृत्यु कुछ समय पूर्व हो चुकी है और उसके ससुरालवाले इनके साथ मर पीट भी करते है |पुलिस का कहना है की इस महिला की हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है की यह महिला काफी दिनो से बीमार है और ससुराल द्वारा प्रताड़ित की जा रही है | इसकी ससुराल फज़लगंज थाना क्षेत्र में है | प्रताड़ना की हदे पार करते हुए आज उसका देवर और इ-रिक्शा चालक उसको रिक्शे में थाना कल्यानपुर के रावतपुर चौकी क्षेत्र के M ब्लाक काकादेव सिटी मॉडल स्कूल के सामने लावारिस छोड़कर भाग गया |