बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान

0
857

निशंक न्यूज।

कानपुर। कलैक्ट्रेट परिसर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत चालू हफ्ते के पहले दिन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत डिप्टी कलेक्टर लवी त्रिपाठी के द्वारा की गई। जिसमें कलैक्ट्रेट के अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आये। डिप्टी कलेक्टर ने बताया इस अभियान के अंतर्गत पढ़ने वाली छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी वितरित करने की योजना है। यह कार्यक्रम केन्द्र की सरकार के एजेंडा के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें छात्राओं में स्वाबलम्बन की भावना बढ़े।