
निशंक न्यूज
कानपुर। अरमापुर थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह फील्डगन फैक्टरी के पास मछली लदा ट्रक पलटने के बाद अफरातफरी मच गई। बीच सड़क पर बिन पानी तड़क पर रहीं हजारों मछलियों को लूटने-बटोरने की होड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक मछली लदा ट्रक विजय नगर से पनकी को ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। तभी अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। उस पर लदे सैकड़ों झाबे टूट कर तिनका-तिनका छितर गए गए और उनसे गिरकर हजारों मछलियां सड़क पर तड़पने लगीं। देखते ही देखते राहगीर और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। यह पता लगाने के बजाय कि हादसा कैसे हुआ या कोई हताहत हुआ, तमाशबीनों की भीड़ सड़क पर पड़ी मछलियों को बटोरने में जुट गई। बड़ी संख्या में मछलियां बिन पानी सड़क पर तड़प रहीं थीं। कोई उन्हें हाथों, कोई झोले तो कोई पालीथिन में बटोर रहा था। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की।