बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित हुआ वार्षिक क्रीणा पुरस्कार वितरण समारोह

0
594

निशंक न्यूज।

कानपुर। खेल न केवल सारीरिक बल्कि मानसिकरूप से भी शरीर को स्वस्थ्य बनाने का काम करता है। राष्ट्र की प्रगति में खेलों का योगदान विशेष है। क्योंकि स्वस्थ मानसिकता वाला व्यक्ति ही स्वस्थ विचारों के साथ समाज और राष्ट्र का निर्माण भव्य रूप में कर सकता है। ये बात अन्तर्राष्ट्रीय टेबिल टेनिस संजीव पाठक ने बीएनएसडी शिक्षानिकेतन में आयोजित वार्षिक क्रीणा पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं। उन्होंने आज विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के निदेशक डा. अंगद सिंह ने अतिथियों का छात्रों और अभिभावकों से परिचय कराया। सभी का स्वागत प्राधानाचार्या डा. ममता तिवारी ने किया। छात्र संसद की प्रधानमंत्री आनशी ओमर ने आभार प्रदर्शिद किया। इस मौके पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला और अभिभावकगण मौजूद रहें।