महिला की मौके पर हुई मौत
निशंक न्यूज/कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सब्जी लेकर घर जा रही महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना बिधनू पहाड़पुर निवासी पवन प्राइवेट कर्मचारी हैं। पवन ने बताया कि परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे है। पवन टीबी रोग से पीड़ित है। जिसका सरकारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा। पत्नी सलोनी अवस्थी (35) देर शाम को घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। सब्जी लेकर वह घर आ रही थी। समाधि पुलिया के पास सड़क पार करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पत्नी को कुचल दिया। हादसे में सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिधनू थाना प्रभारी जे बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।