बिठूर में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म

0
398

सुजीत सिंह

निशंक न्यूज

कानपुर: हैदराबाद रेप कांड के बाद से कानपुर के आसपास के क्षेत्रों में तो जैसे दुष्कर्म मामलों की बाढ़ सी आ गयी है। उन्नाव, कानपुर देहात, औरैया के बाद आज कानपुर में बिठूर के एक गांव में मूकबधिर युवती के साथ पड़ोसी गांव निवासी युवक संजय गौतम ने मंगलवार देर रात जबरन दुष्कर्म किया। रात को परिजन युवती को घर में न पाकर ढूढ़ने निकले। गांव के बाहर आरोपी युवक मूकबधिर युवती के साथ धान के पयार के ढेर में दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।

आरोपी युवक ने मूकबधिर युवती के मुंंह में कपड़े से बांध रखा था। परिजनों ने युवक को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।थानाप्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया युवती को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।