बाजार से लौटी मां नजारा देख चीख पड़ी
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कानपुर देहात रवाना
सुजीत सिंह
निशंक न्यूजØØØØ/कानपुर। बिठूर के एक गांव में बुधवार को मासूम से हुई हैवानियत ने लोगों को झकझोर दिया। घर में अकेली मासूम से दरिंदगी करने के बाद युवक भाग निकला और बाजार से लौटी मां बच्ची की हालत देखकर चीख पड़ी। बच्ची को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया, उससे दुष्कर्म की घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल बना है। आरोपित की पहचान के बाद पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए कानपुर देहात चली गई है।
पुलिस के अनुसार बिठूर के एक गांव में कानपुर देहात का एक युवक अपनी बहन के घर आया था। पड़ोस में रहने वाले परिवार में पिता काम पर गया था और मां कुछ सामान लेने बाजार गई थी। घर पर उनकी पांच साल की बेटी अकेले थी। इसका फायदा उठाते हुए युवक पड़ोसी के घर में घुस गया। उसने बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया और मुंह दबाकर उससे दुष्कर्म किया। बाजार से लौटी मां को कमरा अंदर से बंद मिला। इसपर उसने खटखटाया तो युवक उसे धक्का देते हुए बाहर की ओर भाग निकला। वह अंदर गई तो मासूम बेटी की हालत देखकर उसकी चीख निकल गई।
इस बीच गांव वाले भी एकत्र हो गए और लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी बच्ची को देखकर आक्रोशित हो गए। आनन फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए। बुधवार को पीडि़त परिवार ने बिठूर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़त बच्ची के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में गांव में अपने जीजा के घर आए कानपुर देहात अकबरपुर के श्यामपुर निवासी गोविंद कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मासूम को अस्पताल भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कानपुर देहात गई है।