निशंक न्यूज/कानपुर। शहर पुलिस की महिला सम्बन्धी अपराध में अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत बिठूर पुलिस ने 19 वर्षीय मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म के आरोपी संजय गौतम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । मुठभेड़ के दौरान अपराधी के दाहिने घुटने के नीचे गोली लगी जिसको इलाज के लिए ले जाया गया ।
बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्दूला गांव में रहने वाली मुखबधिर लड़की सुमन के साथ रेप हुआ था। कल देर रात बिठूर पुलिस चौबेपुर बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी तभी बलात्कारी आरोपी सुरक्षित स्थान उन्नाव की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायर झोक दिया बदले में पुलिस के भी फायरिंग की तो गोली आरोपी के पैर मे जा लगी।

बिठूर एसओ विनोद कुमार सिंह चौकी इंचार्ज देव नाराण द्विवेदी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी बिठूर और चौबेपुर बॉर्डर पर एक आदमी सफेद अपाचे गाड़ी से जिसमें नंबर नहीं था आता दिखाई दिया आदमी के संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया बदले में पुलिस ने भी उसके ऊपर अपने बचाव में फायर किया जिससे गोली उसके पैर के घुटने के नीचे जा लगी जानकारी करने पर पता लगा कि दिनांक 10 /12/ 2019 को बिठूर के चंदूला गांव मैं एक मूक-बधिर लड़की के साथ बलात्कार हुआ था और यह वही आरोपी संजय गौतम था जिस ने लड़की का बलात्कार किया था मौके से एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है।