बिजली बकाएदारों को बड़ी राहत

0
915

24 किस्तों में अदा कर सकेंगे बिल

लखनऊ। जिन बिजली उपभोक्तओं बकाएदारी है, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है।

जारी आदेश के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल की बकाएदारी है, उन्हें राहत दी गई है। वे अपने संबंधित पास के सबस्टेशन में जाएं पर बकाया चुकाने के लिए किस्तें बनवा लें। ग्रामीण इलाके के उपभोक्ता 24 और शहरी इलाके के उपभोक्ता 12 किस्तों में बकाए का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा आज सोमवार से ही शुरू कर दी गई है। इसकी आखिरी तारीख 31 दिसम्बर है। याद रहे अंतिम तिथि बीत जाने के बाद यह सुविधा नहीं मिलेगी। तब नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।