बाँदा मे एक को मिली फांसी 

0
38

निशंक न्यूज़ / आनन्द पाण्डेय 
बांदा : मरका थाने के समगरा गांव मे पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्यायालय ने दोषी को फांसी की सजा सुनाने के साथ ही 2.70 लाख रुपये जुर्माना भी किया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता कमल सिंह गौतम ने बताया कि पाक्सो की अदालत में न्यायाधीश अनु सक्सेना ने गुरुवार को यह आदेश सुनाया। आरोपित समगरा गांव निवासी रामबहादुर पुत्र गंगवा प्रजापति को सुनवाई के बाद सुरक्षा के बीच जेल भेजा गया है। बालिका के पिता ने 19 अप्रैल 2021 को घटना के दूसरे दिन मरका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचक ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। करीब एक वर्ष में ही पीड़ित पिता को न्याय मिल गया।