कानपुर | दोपहिया वाहन चालकों को अब और सतर्क रहना होगा। यदि उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगा रखा है तो भी उसके वाहन का चालान हो जाएगा। इस नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी सीओ, थानेदारों और चौकी इंचार्जों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया जा चुका है।
सड़क हादसों में सिर की चोट से मौत के मुंह में समा रहे लोगों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नया नियम लागू करने का आदेश पारित किया है। आदेश पारित होने के बाद इसे 01 नवंबर से पूरे प्रदेश भर में लागू किया जाना है जिसके लिए सभा को निर्देशित भी कर दिया गया है| आपको बतादें कि इस नए नियम के चलते यदि किसी भी दोपहिया वाहन में पीछे बैठे महिला या पुरुष ने हेलमेट नहीं लगा रखा तो उसका चालान संबंधित धाराओं में किया जायेगा।

नए नियम पर जनता की राय
उपभोक्ता सुशील ने सरकार द्वारा लागू किये जा रहे इस नए नियम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला बिलकुल उचित है और जनता के हित में है| उन्होंने कहा कि इस फैसले का पालन जनता ने सही से किया तो न सिर्फ सवारियां सुरक्षित रहेंगी बल्कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आएगी|
उधर विकास शर्मा भी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहते हैं कि यह वाकई में एक अच्छी पहल है| इससे न सिर्फ खुद की बल्कि आपके साथ सवार आपके प्रियजन की भी सुरक्षा बढ़ेगी| उन्होंने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली में इस नियम का पालन सालों से हो रहा है तो उत्तर प्रदेश में भी लोगों को सरकार के इस फैसले का पालन करना चाहिए और किसी भी अनहोनी से पहले ही खुद को सुरक्षित करने में किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए |
वहीँ मजाकिया अंदाज अपनाते हुए बलवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किये जा रहे इस नए नियम का समर्थन तो है और साथ में सभी से इसका पालन करने की भी अपील है| वे कहते हैं की इस फैसले का पालन करने से हादसे से तो बचा ही जा सकता है और साथ ही आपका चलन भी नहीं कटेगा |

हेलमेट है जरूरी, जानिए कीमत और फीचर्स
अगर आप अपना हेलमेट बदलने की या नया हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बतादें कि मार्केट में विभिन्न प्रकार के किफायती एवं स्टाइलिश दोनों ही प्रकार के हेलमेट मौजूद है जिसे आप अपनी पसंद अनुसार या जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं| अगर आप ब्रांडेड हेलमेट की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट में स्टड्स के हेलमेट 750 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक खरीदे जा सकते हैं| इनमे ओपन फेस से लेकर फुल फेस हेलमेट तक की तमाम वैरायटी कई रंगों के साथ अलग-अलग दामों में बाज़ार में उपलब्ध हैं|
अगर आप ब्रांडेड हेलमेट में मजबूती के साथ-साथ स्टाइल की भी तलाश कर रहे हैं तो वेगा कंपनी के हेलमेट आपको अपनी और अवश्य आकर्षित करेंगे| आपको बतादें कि वेगा के हेलमेट बाजार में आपको 800 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक खरीदने को मिल जायेंगे| आपको बतादें कि अपने हेलमेट में यूनिक डिजाईन की वजह से इस कंपनी के हेलमेट युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है |
इसके अलावा अगर आप किफायती हेलमेट की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जेब पर भी भारी ना पड़े और सुरक्षा के नजरिये से भी ठीक हो तो ग्लोबल और सफर जैसी कुछ छोटी कंपनिया भी उपभोक्ताओं की जरूरत अनुसार मार्केट में अपने हेलमेट बेच रही हैं| इनकी कीमत 350 से 500 रुपए तक है |

दुकानदार की राय
बकरमंडी स्थित शिवम् ऑटो मोबाइल्स के मालिक आर.के गुप्ता बताते हैं कि जबसे सरकार ने यातयात नियमों को लेकर सख्ती की है तबसे हेलमेट की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है| उन्होंने बताया कि हेलमेट जरूरत की वस्तु नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए एक हथियार है इसीलिए अधिकतर उपभोक्ता ब्रांडेड हेलमेट की ही डिमांड करते हैं| उन्होंने यह भी बताया कि यूँ तो बाजार में ब्रांडेड और आर्डिनरी दोनों ही हेलमेट इस वक़्त धड़ाके से बिक रहे हैं पर असल में दोनों में बहुत फर्क होता है| दोनों के बीच का फर्क बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रांडेड हेलमेट मजबूती की गारंटी देता है वही मामूली हेलमेट सिर्फ आपका थोडा सा बचाव कर सकता है| इसके अलावा उन्होंने बताया कि ब्रांडेड हेलमेट में इस्तेमाल किया गया मटेरियल काफी अच्छा और आराम दायक होता है जैसे कि हेलमेट के अन्दर लगी हुई फोम अच्छी क्वालिटी की होती है जोकि आपके सर से निकलने वाले पसीने को सोख लेती है और खुजली होने से बचाती है| वहीँ मामूली हेलमेट में उपभोक्ता की सुविधा अनुसार ऐसी कोई भी अच्छी क्वालिटी की चीज इस्तेंमल नहीं की जाती |