महेश सोनकर
निशंक न्यूज

कानपुर से जुड़े फतेहुपर जनपद में बाइक सवार लुटेरों ने शनिवार को पुलिस को चुनौती दी। लुटेरों ने एक सर्राफ को गोली मारकर लूट पाट की। पूरे जनपद की पुलिस सक्रिय हुई लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग सके। कानपुर सहित आसपा के जनपदों में भी बदमाशों की तलाश के लिये घेराबंदी की गई है।
बताया गया है कि फतेहपुर जनपद के पुरमई थाना खखरेड़ू में रहने वाले सर्राफ सुनील सोनी शनिवार को व्यापार का काम पूरा करने के बाद लौट रहे थे तभी किशुनदासपुर गांव के पास पल्सर सवार लुटरों ने बाइक सवार सर्राफ को लूटने के लिये रोंका वह कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाशों ने सर्राफ को गोली गोली मारकर उनसे जेवरात तथा नकदी से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने का प्रयास कर रहे सर्राफ के चेहरे पर ही बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गये। इसके बाद बदमाश सर्राफ का बैग छीनकर भाग गये। पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बैग में चार किलो चांदी, और सोने के जेवरात के अलावा करीब 50 हजार रुपये भी थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफ को खागा सीएचसी लेकर पहुंची जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। सर्राफ के साथ लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये समाचार लिये जाने तक लुटेरों की जानकार नहीं मिल सकी थी। फतेहपुर जनपद से जुड़े कानपुर तथा अन्य जनपदों में देर रात चेकिंग शुरू करा दी गयी थी। �z��