बांदा में वैज्ञानिक का होटल के कमरे में मिला शव

0
849

कृषि विश्विद्यालय के सेमिनार में शामिल होने आए थे

निशंक न्यूज/बांदा। बांदा में रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित एसएस होटल में वैज्ञानिक आर बी राय का संदिग्ध परिश्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वह कृषि विश्विद्यालय में आयोजित सेमिनार में शामिल होने आए थे। वो एएसआरस और अंडमान निकोबार के रिटायर्ड डायरेक्टर हैं। उनका शव शुक्रवार को कमरा नंबर 207 में मिला है। कमरे से शराब की शीशी और 2 गिलास भी मिले हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में वेटनरी रीसर्च सेंटर, अंडबान निकोबार के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉ. आरबी राय की शुक्रवार को बांदा स्थित एक होटल के कमरे में मौत हो गयी। आर बी राय शहर के रोडवेज स्थित एसएस होटल में कमरा नंबर 207 में रुके थे।

मूलरूप से गोरखपुर के थे और मौजूदा समय बरेली में पत्नी के साथ निवास करते थे। उनके दो पुत्र विदेश में इंजीनियर हैं। मृतक आर बी राय यहां बांदा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित बुंदेलखंड विकास सेमिनार में शामिल होने आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद कृषि मंत्री सूर्यपाल शाही सहित डीएम, एडीएम, एएसपी आदि कई लोग अस्पताल पहुंचे।