बच्ची को लालच देकर युवक बागीचे में ले गया था युवक
आपबीती सुन परिजनों के पांव तले खिसक गई जमीन
निशंक न्यूज।
बांदा। शहर क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्ची को लालच देकर युवक बागीचे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और आपबीती बताई तो परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई। पीडि़ता के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की है।
बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में परिवार रहता है, मंगलवार की शाम घर के बाहर सात वर्षीय बच्ची खेल रही थी। आरोप है कि इस बीच गांव का जगदेव कुशवाहा घर के बाहर आया और बच्ची को लालच देते हुए उसे साथ में ले गया। कुछ दूरी पर बगीचे ले जाने के बाद युवक ने बच्ची से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रोते हुए बच्ची किसी तरह घर पहुंची। स्वजनों ने रोने की वजह पूछी तो उसने आप बीतीबताई। उसकी बात सुनकर परिवार और गांव वालों के पांव तले जमीन खिसक गई।
युवक की वहशी हरकत को लेकर आक्रोश छा गया। बच्ची को साथ लेकर पिता कोतवाली पहुंचे। पिता ने घटना की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित जगदेव के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित युवक फरार था, उसे दबिश देकर दबोचा गया है। पीडि़त बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।