बांदा में चचेरे भाई की लाठियों से पीटकर हत्या

0
235

निशंक न्यूज।

बांदा। बांदा जिले के पौहार का मजरा जमुनिहा पुरवा में चचेरे भाइयों में जमीन की रंजिश के चलते विवाद हो गया विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जम कर लाठी डंडे चले जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी भाई फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार का मजरा जमुनिहा पुरवा में प्रधान पति छेदीलाल यादव और उसके 48 वर्षीय चचेरे भाई ओमदत्त के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। कई बार विवाद हो चुका है। रविवार की रात ओमदत्त गांव के नजदीक निजी नलकूप में अलाव ताप रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे उसके चचेरे भाई व प्रधान पति छेदीलाल यादव तथा चार अन्य साथियों ने पीछे से लाठी-डंडों से हमलाकर दिया। मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। ओमदत्त लहूलुहान होकर वहीं आग में गिर गया। इससे उसका कुछ अंग भी जल गया। शोर सुनकर आसपास अन्ना जानवरों की रखवाली को खेत में मौजूद किसान भागकर आए और पुलिस व परिजनों को जानकारी दी। रात में थानाध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और ओमदत्त को यूपी-12 वाहन से सीएचसी अतर्रा लाए। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह सीओ अतर्रा और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।