आरोपी और पीड़ित दोनों की होगी डीएनए जांच
अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़
बांदा, जिले में नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की डीएनए जांच के लिए जिला अस्पताल में सैंपल लेकर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कर बयान दर्ज किए गए हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा को मोहल्ले का ही पड़ोसी युवक 11 नवंबर को बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया था। वहां उससे दुष्कर्म किया, छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी की बरामदगी के लिए परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद परिजनों ने आरोपी व छात्रा की तलाश कर दोनों को पुलिस को सौंप दिया। बलखंडी नाका चौकी इंचार्ज राजनारायण नायक ने बताया कि छात्रा अनुसूचित जाति की है। आरोपी हिमांशु को शनिवार को गिरफ्तार कर डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि छात्रा का भी डॉक्टरी परीक्षण और डीएनए सैंपल कराया गया है। छात्रा के बयान दर्ज कराए हैं। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।