बांदा : खाद ना मिलने से किसान आक्रोशित

0
42

अनंत दिक्षित /निशंक न्यूज़

बांदा, जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत ओरेन में बुवाई के लिए डीएपी खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने हां जाम लगा दिया।
किसानों के जाम से पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया । जनपद में डीएपी खाद न मिलने से किसान दर-दर भटक रहे है।
किसानों का आरोप है कि सहकारी खाद बिक्री केंद्रों से डीएपी खाद की कालाबाजारी हो रही है। सहकारी खाद बिक्री केंद्र प्रभारी डेढ़ सौ रुपए प्रति बोरी अधिक लेकर खाद बेच रहे हैं।
जनपद में चारों तरफ त्राहिमाम मची है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित किसानों का जाम हटवाने में नाकाम रही।