बड़ा जोन है और काम करने के बड़े अवसर
निशंक न्यूज।
कानपुर। आज कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश ने नई तैनाती पर जाने के पूर्व निशंक न्यूज़ से खास बातचीत की बताया की कानपुर जोन काफी बड़ा होते हुए भी संयमित रहा एक दो अपवाद के बाबजूद भी यंहा सौहार्द का वातावरण बना रहा साथ ही यंहा की पुलिसिंग की भी तारीफ की। आईजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि कानपुर बड़ा जोन है और यहां काम करने के बड़े अवसर हैं। वैसे तो यहां पर सभी तरह की समस्याएं हैं लेकिन पुलिस कर्मी उन समस्याओं को बहुत बेहतर तरीके से हल करना जानते हैं। आईजी के मुताबिक वे कानपुर में काम करके काफी संतुष्टि हैं।