बस अड्डे के महिला शौचग्रह के पास महिला सिपाही से पिटा युवक

0
330

निशंक न्यूज।

फ़र्रुख़ाबाद। फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर एक महिला सिपाही ने एक युवक को शोहदा समझकर सरेआम पीट दिया। जबकि वास्तव में वह बसअड्डे पर ही दुकान चलाने वाला निकला। बताया गया कि यह युवक बस अड्डे के महिला शौच घर के पास खड़ा मिला। अब एंटी रोमियो स्कवाड मनचलों की तलाश में लगा ही था और आखिर शिकार पकड़ में आ ही गया. फिर क्या था कि महिला कान्सेटिबिल ने युवक पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। बाद में वीडियो वायरल होने पर जब पड़ताल की गयी तो पता लगा कि उस युवक की बस अड्डे के बाहर दूकान है और महिला सिपाही ने ग़लतफ़हमी में युवक को शोहदा बना दिया। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने घटना पर किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया।