बर्थडे मना कर महिला ने फांसी लगाकर दी जान

0
781

महेश सोनकर

निशंक न्यूज़/कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव स्थित गुप्ता कॉलोनी मोहल्ले में अजय कुशवाहा की पत्नी रजनी कुशवाहा 38 ने कल देर रात पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी । पति अजय कुशवाह ने बताया कि पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी जिस कारण वह तनाव में रहती थी बुधवार रजनी ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए केक पिज्जा भी मंगाया था सभी परिजन जन्मदिन मनाने  के बाद रात का खाना खाकर सोने के लिए जाने लगे तभी रजनी  पति को दूसरे कमरे में बेटी सौम्या अनन्या और डाली के साथ सोने के लिए कह कर अपने कमरे में चली गई पति अजय कुशवाहा बुधवार रात 1:00 बजे के करीब जागे और पत्नी के कमरे में गए तो पत्नी को फांसी पर लटकता तक देख बदहवास  होकर चीखने लगे शोर सुनकर तीनों बेटियां मौके पर पहुंची बेटियां भी  मां को  फांसी पर लटकता देख  चीखने चिल्लाने लगी ने भी रोना  चिल्लाना चालू कर दिया शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी देर रात पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर मृतिका को फांसी के फंदे से उतारा। वहीं पुलिस को मृतिका के पास से डायरी में लिखा सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसमें मृतिका रजनी ने अपनी खुदकुशी का कारण बीमारी बताया है आत्महत्या करने का आरोप किसी पर नहीं लगाया है । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।