बंद घर में फांसी पर लटके मिले दंपती के शव, हत्या का आरोप

0
364

निशंक न्यूज़

उरई | जालौन कोतवाली क्षेत्र ग्राम कुसमरा में बुधवार को 45 वर्षीय प्रदीप कुमार पांचाल व उसकी 42 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी घर के भीतर फांसी लटके शव मिले। प्रदीप का इकलौता पुत्र कौशल किशोर ग्राम बजीदा में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। तीन दिन से वह अपने माता पिता के मोबाइल पर कॉल कर रहा था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था।

बुधवार को फोन स्विच आफ बताने लगा तो उसे संदेह हुआ। बुधवार शाम तीन बजे वह माता पिता से मिलने गांव पहुंचा। काफी देर दरवाजा खटखटाता लेकिन भीतर से जबाव नहीं आया। इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो भीतर का मंजर देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसकी मां का शव फांसी पर लटका था। इसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घर खुलवाया। कमरे में पति पत्नी दोनों के शव फांसी लटके देख पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। पुलिस को संदेह है कि किसी तनाव के चलते दंपती ने खुदकशी की है, लेकिन कौशल किशोर ने आरोप लगाया कि संपति के लिए चाचा ने उसके माता पिता की हत्या की है।