फैसला लेने का तर्क हो

0
486

अगर आप अपने काम अथवा जीवन के सम्बन्ध में कोई फैसला ले रहे हैं तो आपके पास इसका मज़बूत तर्क होना चाहिए की आप यह काम क्यों कर रहे हैं अगर कोई आपके फैसले पर उंगली उठाता हैं तो आप तर्क दे सके की आपने ऐसा क्यों किया हैं इसके बाद भी अगर कोई संतुष्ट नही होता हैं तो इसका मलाल न करें क्यों की अगर आप अपने फैसले से संतुष्ट हैं तो तय माने की आज नही तो कल सामने वाला भी संतुष्ट ही होगा नही भी होता हैं तो आप तो संतुष्ट हैं की आपने सही फैसला लिया !