केडीए उपाध्यक्ष रहे साथ में, मलिन बस्ती में तुरंत सफाई के दिये निर्देश
पुस्ताकलय, सूचना कार्यालय और जल संस्थान कार्यालय की भी समझी समस्याएं
वेद गुप्ता।
निशंक न्यूज/कानपुर। फूलबाग मलिन बस्ती पुस्तकालय , जल संस्थान कार्यालय तथा सूचना कार्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी व केडीए उपाध्यक्ष ने किया । निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में बेहतर सुविधा हो इसके लिए निर्देशित किया तथा केईएम हाल बिल्डिंग हमारी धरोहर है उसे बेहतर और सुविधाओं से उक्त बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
डी एम ने मलिन बस्ती में गंदगी देख सफाई नगर निगम जेड एस ओ को फटकार लगाते हुए अभियान चलाकर गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलिन बस्ती में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं से बात की कि पीने का पानी मिलता है कि नहीं? इस पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि पेयजल व्यवस्था ठीक है। कभी-कभी गंदा पानी आ जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे।
फूल बाग में वाहनों की अवैध पार्किंग की वजह से सफाई नही हो पाती इस पर डी एम ने अवैध वाहनों को हटाने के निर्देश दिये साथ ही अभियान चलाने के लिए बृहद अभियान चलाने को भी कहा। नगर निगम के अधिकारियों को अभियान चलाकर सम्पूर्ण फूल बाग की सफाई कराने के निर्देश दिये । पूरे कैंपस में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए झाड़ू लगाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रहे जेडएसओ द्वारा यदि लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही की जाएगी उनकी जिम्मेदारी है निगरानी रखें।
डी एम ने केईएम हाल पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया । पुस्तकालय को स्मार्ट सिटी योजना में विकसीत करने के लिए लिया गया है इसमें छात्राओं के लिए बेहतर सुविधा बनाई जाएंगी। साथ ही कम्पटीशन की तैयारिया करने वाले छात्रों के लिए कम्पडिशन की पुस्तकें रखी जाएगी छात्रों के लिए जनपद में विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा बच्चों को टिप्स दिये जाने के लिए निर्देशित किया ।