चोरी के 30 ई-रिक्शे सहित एक युवक गिरफ्तार
निशंक न्यूज/कानपुर। थाना फीलखाना पुलिस की छापे मारी में चोरी के 26 ई रिक्शे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कानपुर के थाना फ़ीलखाना क्षेत्र के बिरहाना रोड में चोरी के करीबन 26 ई रिक्शा पकड़े गए है। मौके पर ई रिक्शा संचालक बाल किशन राठी को चौकी प्रभारी फूलबाग राकेश दीक्षित व हमराही शक्ति सिंह द्वारा पुलिस ने पकड़ लिया गया । सूत्रों के अनुसार काला कारोबार सालो से चल रहा था। पांच रिक्शे एक ही नंबर के मिले तथा यहां सभी गाड़िया एक ही कलर की सफेद गाड़िया है। शातिर ई-रिक्शा संचालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ कर रही है।
