अमृतांश बाजपेई
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र जनता नगर इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज गोली की आवाज सुनाई दी जब लोगों ने घर के भीतर जाकर देखा तो फार्मेसिस्ट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम पूरी घटना की जांच में जुट गई है वहीं मौत की वज पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।
आप को बताते चले कि बर्रा के तात्याटोपे नगर इलाके में रहने में रहने वाले रवि पांडे जो कि फार्मेसिस्ट का काम करते हैं। रवि की 2013 में कानपुर के दबौली निवासी शिवराम शर्मा की बेटी खुशबू से प्रेम विवाह दोनों परिवारों की आपसी सहमति से हुआ था। जिसके बाद से रवि अपनी पत्नी के साथ कुशी नगर अपने घर चला गया।मगर काम ठीक से ना चलने की वजह से वो अपने ससुर के बुलावे पर कानपुर आ गई।जिसके बाद दोनों तात्याटोपे नगर में रहने वाले और रवि शहर के एक निजी अस्पताल में अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करने लगा। बीते तीन दिन पूर्व मृतक रवि और उसकी पत्नी खुशबू से किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद रवि घर से बाहर निकल आया और उसने तीन दिन पूर्व बर्रा के जनता नगर इलाके में एक मकान में किराए का घर ले लिया और वही रहने लगा।जिसके बाद आज शाम रवि ने अपनी पत्नी खुशबू को एक मैसेज किया कि ये उसका अंतिम मैसेज है।मकान मालिक के मुताबिक रवि से उसका सोनू नाम का रक दोस्त मिलने आया था और उसके जाने के कुछ ही देर बाद एक तेज गोली चलने की आवाज सुनाई दी।जिसके बाद आस पास के लोग गोली की आवाज सुनकर बाहर आ गए।जसके बाद घर मे जाकर देखा गया तो रवि ने अपने आप को देशी तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है।वही मृतक रवि के ससुर राम स्वरूप का कहना है कि तात्याटोपे नगर में उनके मकान में एक किराएदार रहती है।जिससे रवि के प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसकी जानकारी जब उनकी बेटी को लगी तो दोनों के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद मृतक रवि घर से निकल गया और आज पुलिस के द्वारा इन्हें ये जानकारी हुई कि उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।वही मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मगर पुलिस के आला अधिकारी घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।सबसे बड़ी बात तो ते रही कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस का कोई भी आलाधिकारी मौके पर नही पहुँचा।
बाईट-शिवराम शर्मा(मृतक के ससुर)