निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। बुधवार को सुबह फफूंद स्टेशन के पास नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर पटरी चटकने से झींझक स्टेशन पर अप तेजस और राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया। इसके बाद काशन देकर रवाना किया गया। पीछे से आने वाली सभी ट्रेनों को रोककर गुजारा गया। तकनीकि टीम ने पटरी की मरम्मत करके काशन लगा दिया है।
ठंड का मौसम शुरू होते ही पटरी चटकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे फफूंद रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास अप लाइन की पटरी चटक गई। ट्रैक मैन से सूचना मिली तो तेजस और राजधानी एक्सप्रेस के आने का समय देख रेलवे अफसरों में अफरा तफरी मच गई। तकनीकी टीम को सूचना देने के साथ झींझक स्टेशन पर तेजस और राजधानी एक्सप्रेस को रुकवाया गया। पटरी की अस्थाई मरम्मत के बाद दोनों ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया।
तेजस को 8:33 बजे रोक कर काशन देकर 8:35 बजे रवाना किया गया। पीछे से आई अगरतला आनंद बिहार राजधानी एक्सप्रेस को 8:36 बजे से 8:38 बजे तक रोक कर रवाना किया गया। वहीं पीछे से आ रही ट्रेनों को रोककर गुजारा गया। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेदप्रकाश ने बताया कि फफूंद यार्ड में अप लाइन पर पटरी चटकने के कारण तेजस एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस को दो-दो मिनट रोका गया। यातायात निरीक्षक फफूंद बीके मीणा ने बताया कि पटरी चटकने के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ।