बाइक में धक्का लगाने के लिए दिया 50 रुपये देने का लालच
रात भर छापेमारी के बाद पड़ोसी गांव से आरोपी गिरफ्तार
20 दिन पहले ननिहाल आई थी पीडि़ता
निशंक न्यूज।
फतेहपुर। फतेहपुर के जाफरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आई 10 वर्षीय बच्ची को पचास रुपये देने का लालच देकर युवक ने नलकूप में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने घर पहुंच परिवार वालों को जानकारी दी। रात भर चली छापे की कार्रवाई के बाद आरोपित को पड़ोसी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
बकेवर थानाक्षेत्र में रहने वाली दस वर्षीय बालिका 20 दिन पहले जाफरगंज थानाक्षेत्र स्थित अपने ननिहाल आई थी। आरोपित युवक भी अपनी रिश्तेदारी तेरहवीं संस्कार में शमिल होने के लिए आया था। गुरुवार शाम सात बजे बच्ची भी खेलते हुए वहीं पर पहुंच गर्ई। युवक ने बच्ची व एक और लड़की को गांव के बाहर राजकीय नलकूप के पास बंद खड़ी बाइक में धक्का देने के लिए चलने को कहा। दोनों जाने को तैयार नहीं हुईं तो युवक ने पचास-पचास रुपये देने का लालच दिया। इस पर बच्ची उसके साथ चली गई। वहां ले जाकर युवक ने नलकूप में बच्ची से दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे बाद बच्ची घर पहुंची और स्वजनों को आपबीती बतार्ई। वह आरोपित का नाम नहीं बता पा रही थी।
सूचना पर सीओ अभिषेक तिवारी व थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। बच्ची ने आरोपित युवक का हुलिया और गांव में मकान की लोकेशन बताई। इस पर पुलिस की एक टीम गांव गई। वहां से आरोपित के तेरहवीं में जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शक पर दो अन्य युवकों को गांव से उठाया। बच्ची से शिनाख्त कराई, तो उसने पुष्टि नहीं की। घटनास्थल से एक किमी दूर दूसरे रिश्तेदार के यहां आरोपित के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपित को वहां से दबोच लिया। थाना प्रभारी ने शेर सिंह राजपूत ने बताया आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर बच्ची का पुलिस सुरक्षा में सीएचसी बिंदकी में इलाज चल रहा है।