निशंक न्यूज।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में घर पर अश्लील वीडियो देख रहे युवक ने मासूम बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया और दरिंदगी की। घर पहुंचने पर जब मासूम की हालत बिगडऩे लगी तो घर वालों को जानकारी हुई। घटना की जानकारी होने पर गांव में रोष फैल गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर पड़ताल की और बच्ची को अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाला युवक रविवार की दोपहर घर पर मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। इस बीच रास्ते से पड़ोस में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम गुजरी। युवक ने उसे बहाने से घर के अंदर बुला लिया और बदनीयती से पकड़ लिया। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो युवक ने मुंह दबाकर उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह बच्ची उसके चंगुल से छूटने के बाद घर पहुंची और उदास चेहरा बना लिया। घर के लोगों ने पूछने का प्रयास किया तो वह कुछ नहीं बोली। कुछ देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ी तो घर वालों को जानकारी हुई।
पूछने पर बच्ची ने युवक द्वारा की गई गंदी हरकत के बारे में बताया तो घर वाले सन्न रह गए। ग्रामीण और परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी पर पुलिस ने गांव पहुंचकर पड़ताल की और ग्रामीणों से युवक के बारे में पूछा। हसवा चौकी इंचार्ज प्रशांत कटियार ने बताया कि बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करके बीस वर्षीय जसवंत लोधी को गिरफ्तार किया गया है। उसने अश्लील वीडियो देखने के बाद बच्ची से दरिंदगी करने की बात कबूली है। बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।