निशंक न्यूज।
फतेहपुर । धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर मौरंग खदान में कर्मचारियों, वाहन चालकों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए बनवाई गई पक्की टंकी अचानक फट गई। इसकी चपेट में आए 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और पुलिस भी पहुंच गई।
रानीपुर गांव में मौरंग खदान के पास एक महीने पहले निजी नलकूप मालिक ने पक्की टंकी का निर्माण कराया गया था। खदान आने वाले वाहन चालकों व कर्मचारियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कई टोटियां लगवाई थीं। मंगलवार शाम नवनिर्मित पानी टंकी के पास 55 वर्षीय अवधेश नारायण त्रिपाठी, 35 वर्षीय अमरेंद्र त्रिपाठी समेत कई लोग बैठे थे। ट्यूबवेल से टंकी में पानी भरा जा रहा था। अत्यधिक दबाव की वजह से टंकी की बाहरी दीवार फट गई और मलबे में दबकर अवधेश व अमरेंद्र घायल हो गए।
आनन-फानन घायलों को सिराथू कौशांबी स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान अवधेश की मौत हो गई, अमरेंद्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को रात में हादस की सूचना मिली तो थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। एसओ का कहना है कि स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। लिखापढ़ी कराने के बाद शव दे दिया गया। हादसे में किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है।