निशंक न्यूज।
कानपुर। फतेहपुर में युवती से दुष्कर्म के बाद ज़िंदा जला देने के बाद उसको कानपुर हैलट हॉस्पिटल में भर्ती युवती को मिलने आज सुबह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम हैलट हॉस्पिटल पहुँची | उन्होंने कहा कि युवती ने फतेहपुर से लेकर कानपुर तक में केवल एक ही बयान दिया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसको आग लगा दी गयी।,लेकिन पुलिस का बेतुका बयान है कि पीड़िता ने खुद को आग लगाई है | इस मामले पर महिला आयोग की सदस्य कलेश गौतम ने पीड़िता से मिलकर पूरी घटना के बावत जानकारी करी |
महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम का कहना है कि लड़की से मिलने के बाद उसने बताया कि उसने पहले मेरे साथ रेप किया फिर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी | पुलिस कह रही है कि उसने खुद आग लगा ली है, पुलिस किस आधार पर इस तरह का बयान दे रही है | प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री लाख व्यवस्था कर ले, लेकिन जब तक प्रशाशन चुस्त दुरुस्त नहीं होगा सारी व्यवस्थाएं विफल होती रहेंगी | महिला आयोग इन घटनाओ पर एक्शन लेगी | फास्ट ट्रैक के माध्यम से जितनी जल्दी हो सके पुलिस एक्शन ले जिससे इसको न्याय मिल सके |