सूचना आते ही गांव में फैली सनसनी, पुलिस बल मुस्तैद
14 दिसंबर की सुबह दुष्कर्म के बाद जलाई गई थी युवती
सुजीत सिंह
फतेहपुर : हुसेनगंज थाने के एक गांव में बीते 14 दिसंबर की सुबह 18 वर्षीय युवती के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर जिंदा जला दिया था | पीड़िता को गंभीर हालत में एलएलआर कानपुर में भर्ती किया गया था | पांच दिनों तक जीवन-मौत से संघर्ष करने के बाद गुरुवार सुबह सात बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली |

दुष्कर्म पीड़िता की मौत की सूचना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया | गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती सुनिश्चित करते हुए अफसर पल-पल की टोह ले रहे हैं | एलएलआर अस्पताल (हैलट) में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह 7:00 बजे दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई। उसे पिछले शनिवार को फतेहपुर जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल रेफर किया गया था | उसका इलाज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अनुराग सिंह और प्लास्टिक सर्जन डा. पुष्पेंद्र कनौजिया की देखरेख में चल रहा था | इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. मयंक सिंह ने बताया कि पीड़िता 80 फीसद जली थी | छह दिनों तक डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसे बचा नहीं सके | डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता अत्याधिक जली हुई थी | धीरे धीरे उसके अंदरूनी अंगों में सूजन आने लगी | जब उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो फेफड़े में ट्यूब डालकर ऑक्सीजन दी गई थी | उसका चेहरा, छाती, गला समेत लगभग पूरा शरीर जल गया था | कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मौत की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी व्याप्त हो गई | स्वजन कानपुर के लिए रवाना हो गए | सीओ सिटी केडी मिश्र का कहना था कि मौत की सूचना पर गांव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स बढ़ाया गया है | आरोपित को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था |
मौत के बाद से राजनीति हुई तेज़
फतेहपुर रेप कांड पीड़िता की हुई मौत के बाद राजनीति ने सियासत गरमाने लगीं है। गुरुवार फतेहपुर रेप कांड पीड़िता की मौत कानपुर के हैलट अस्पताल में हो गयी। इसके बपाद पोस्टमार्टम हाउस में कांगेसी नेता धरने पर बैठ गये और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग के साथ पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की और परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी देने के लिए मांग उठाई है। कांग्रेसी नेताओं का कहना कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह धरने से नहीं उठेंगे। सूचना पर स्वरूप नगर सहित कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात है।