शादी का झांसा देकर युवक कर रहा था शारीरिक शोषण
युवक के इंकार करने पर पीड़िता ने 15 जनवरी को लगा ली थी खुद को आग
हैलट में चल रहा था इलाज, आज देर रात तोड़ दिया दम
महेश सोनकर
निशंक न्यूज़/कानपुर। फतेहपुर में जिस युवती ने लोक-लाज के डर से अपने को आग लगा ली थी आज उसकी इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गयी। युवती 15 जनवरी को युवक द्वारा शादी से इंकार करने की बात से दुखी होकर आग लगा ली थी। हालत गंभीर होने पर उसके कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। जहां आज उसकी मौत हो गयी।
घटना के बार में भाई ने बताया कि वह चार भाई दो बहने हैं। छोटी बहन का अपनी ही जाति के युवक अजय सिंह से 3 वर्ष से प्रेम संबंध थे। 11 तारीख को आरोपी अजय को देर रात अपने ही घर में पकड़ा। आरोपी अजय मारपीट कर मौके से फरार हो गया। जबकि उसका मफलर और मोबाइल वहीं छूट गया। सुबह गांव वालों की पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों परिवार वाले शादी करने को तैयार हो गए और 13 तारीख को मंदिर में शादी करना तय हुआ। इसको लेकर भाई ने सारी तैयारियां कर ली थी। लेकिन दूसरा पक्ष नहीं पहुंचा तो भाई उन्हें बुलाने पहुंचा। अजय के परिवार नें शादी करने से इनकार कर दिया, वही अजय फरार हो गया। जिसकी शिकायत करने लड़की पक्ष थाने पहुंचा। थाना इंचार्ज ने नाबालिक और लोक लाज का भय दिखाकर मामला रफा-दफा करने को कहा जिस पर परिवार वापस घर लौट आया। भाई ने बताया कि 14 तारीख को बहन देर शाम लड़के पक्ष को मनाने उसके घर गई और कहा कि उसकी गांव में काफी बदनामी हो रही है। उसका और उसके परिवार का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। लेकिन वहां भी उसे धिक्कार कर भगा दिया। बहन वापस घर आई और 15 तारीख सुबह बहन ने उसे जगाया और जानवरों को चारा डालने के लिए भेज दिया। पत्नी भी उठकर फ्रेश होने चली गई। इसी बीच बहन ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। हैलट अस्पताल में मेडिकल परीक्षण में डॉक्टरों ने उसे बताया कि बहन का दो बार अबॉर्शन हो चुका है। वही बहन तीन माह की प्रेग्नेंट भी है। भाई ने बताया कि अगर पुलिस लोक लाज का भय ना दिखाती, अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो यह नौबत ना आती।