फजलगंज: नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़

0
80

प्रभात त्रिपाठी /निशंक न्यूज़

काकादेव निवासी मनोज तलरेजा की फजलगंज में परशुराम फूड प्रोडक्ट नाम से कारखाना है यहां कार्तिक ब्रांड से देसी घी तैयार होता है।।

कानपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली कि यहां देसी घी में एसेंस और रिफाइंड इत्यादि मिलाकर नकली देसी घी तैयार किया जाता है गोदाम पर छापा मारकर साढे 500 किलो देसी घी बरामद किया गया है। पुलिस ने माल जब्त करके जांच के लिए भेजा है ।

अब तक हुई जांच में पता चला है की वनस्पति आयल और रिफाइंड इत्यादि मिलाकर देसी ही तैयार किया जाता था खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच करके विधिक कार्यवाही कर रही है