प्रसपा – यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए सचिन वोहरा

0
293

प्रशांत बगला एवं अर्जुन भदोरिया प्रदेश सचिव बनाए गए

मनोज यादव

निशंक न्यूज/कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के द्वारा आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय अशोक नगर पर जिले के नव नियुक्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान   कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री आशीष चौबे द्वारा एवं  कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य / कानपुर देहात के प्रभारी शिवमोहन सिंह चन्देल ने किया । कानपुर महानगर की कार्यकारिणी द्वारा माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर वह मिठाई खिलाकर  स्वागत किया किया गया ।

महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा की राष्ट्रीय स्तर पर हमारे बीच में वर्षों से काम करने वाले कानपुर ग्रामीण संगठन के पूर्व जिला प्रमुख महासचिव और मीडिया प्रभारी /प्रवक्त श्री सचिन वोहरा को कानपुर महानगर एवं कानपुर  ग्रामीण  के साथ-साथ कानपुर देहात  एवं प्रभारियों  की संस्तुति के उपरांत प्रसपा युथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र राजेश गुप्ता की सिफारिश पर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह  यादव जी के निर्देशानुसार कमर रज़ा प्रसपा -यूथ ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी कर राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया जाना एक बहुत ही हर्ष का विषय है ।

अब उनको राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका दिया गया है । सचिन वोहरा ने वार्ड के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में  अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, युव जन सभा जैसे फ्रंटल संगठनों  में कई वर्षों तक काम किया । संगठन की जिला कार्यकारिणी में कई अहम पदों पर रहे और आज राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पाई है ।यह और कार्यकर्ताओं के लिए मिसाल की बात है।

 उनके साथ – साथ कानपुर के  युवा अधिवक्ता प्रशांत बागला को प्रदेश सचिव – यूथ ब्रिग्रेड  बनाया गया यह पूर्व में कानपुर ग्रामीण संगठन के जिला महासचिव के पद पर कार्य कर रहे थे । एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भदौरिया को प्रदेश सचिव – युवजनसभा की कमान सौंपी गई है । इस मौके पर  प्रसपा नेताओं ने  शुभकामनाएं एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया । कार्यकम मे प्रमुख रूप से श्री शिव मोहन सिंह चंदेल प्रदेश सदस्य एवं प्रभारी कानपुर देहात , सुनील बाजपेई , शैलेंद्र मिश्रा , राजू ठाकुर , अनूप त्रिपाठी, राजू खन्ना , दीपू पाण्डेय , राकेश रावत , ऋषि दुबे , राघव सिंह , महेंद्र सिंह तोमर , नीरज गुप्ता , अमित कठेरिया , पंकज बाथम , अभिषेक यादव , डी.के.बाथम , जीतेश चक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।