प्रशासनिक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

0
30

ड्यूटी के दौरान कार्यालय में बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
परिजनों में मचा कोहराम, कार्यालय में भी छाया शोक

कानपुर देहात। विकास भवन में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को दिल का दौरा पड़ गया| ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने पर उनको जिला अस्पताल लाया गया जहां से उनको कानपुर रेफर किया गया| कानपुर लाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
विकास भवन कानपुर देहात के माती कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात राकेश कुमार गुप्त मूल रूप से सिकंदरा तहसील क्षेत्र के निवासी थे। वह परिवार समेत अकबरपुर विकासखंड के सरकारी आवास में रहते थे। प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार को सुबह विकास भवन में पहुंचे तथा विभागीय काम शुरू करने के कुछ देर बाद अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। इस पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट समेत अन्य कर्मी उन्हें अकबरपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की मौत पर विकास भवन में शोक की लहर दौड़ गई। सीडीओ सौम्या पांडेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव समेत कर्मी सुनील, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन अध्यक्ष अमित पांडेय, नाजिर विमल संखवार, एके गुप्ता, राधे समेत अन्य कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।