पांच राज्यों मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम कल करेंगे गंगा का निरीक्षण
वेद गुप्ता/सुजीत सिंह
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कानपुर आ रहे हैं वे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यहां नमामि गंगे योजना के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और गंगा सफाई के तहत किये गये कार्यों का मौके पर जायजा लेंगे। वे मोटर वोट से गंगा के घाटों का निरीक्षण करेंगे और गंगा जल की शुद्धता और अविरलता को भी जांचेंगे। प्रधानमंत्री का लगभग सवा चार घंटे शहर में रुकने का कार्यक्रम है इस दौरान सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहें इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारियों का मौके पर जाकर जायजा लिया था और अधिकारियों को निर्देश दिये थे।

सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के लिए आज सीएसए में आईजी मोहित अग्रवाल, एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षाबलों के साथ एक बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान एसएसपी अनन्तदेव ने सुरक्षाबलों को बताया कि प्रधानमंत्री का सीएसए से सड़क मार्ग के द्वारा अटलगाट के लिए जाना हो सकता है।
एसएसपी ने सुरक्षाबलों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री के शहर प्रवास के दौरान यूनिफार्म के अलावा सादी वर्दी में भी सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। सीएसए से अटल घाट तक पड़ने वाले 4 चौराहों अम्बेडकर चौराहा, कोहना चौराहा, रामचन्द्र चौराहा और शिवमूर्ति चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का दूर से स्वागत किया जायेगा। उन्होंने सुरक्षाबलों को बताया कि रास्ते में रस्से बांध कर बैरीकेडिंग की जायेगी और इस बावत निर्देश दिये कि रास्ते पर तैनात पुलिस बल पब्लिक की तरफ मुंह करके देखेंगे। उन्हें वीआईपी की तरफ देखने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से अटलघाट और सीएसए परिसर को आज एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब इन स्थानों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने तक किसी का भी प्रवेश एसपीजी की अनुमति से ही होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री का हैलीकाप्टर सीएसए परिसर में बने हैलीपैड पर उतरेगा। इसके लिए आज प्रशासन ने अभ्यास प्रदर्शन भी किया। हैलीपैड पर एक हैलीकाप्टर को सफलता पूर्वक उतार कर जांच की गयी। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर लीं है। विभाग ने कार्यक्रम स्थल से 5 मिनट की दूरी तक स्थित सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वैसे हैलट अस्पताल को मुख्य अस्पताल बनाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ विभाग ने उर्सला सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में भी सेफ वार्ड बनाये है ताकि आपात स्थितियों में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समसया का समाधान तुरन्त किया जा सके।