प्रदूषण व जल संरक्षण अभियान को लेकर निकाली गयी साईकिल यात्रा

0
295

अशोक दीक्षित

निशंक न्यूज-कानपुर। आज कानपुर के गोविंद नगर रेलवे मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 11 सरकारी विद्यालयों के बच्चों को इस साइकिल यात्रा में सम्मिलित किया गया। आपको बताते चलें कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर किया गया। इस साइकिल यात्रा की शुरुआत करने के लिए सभी को रेलवे मैदान में एकत्रित किया गया। उसके बाद संघ के प्रांतीय प्रचारक श्री राम ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा की मुख्य बात यह है कि यह साइकिल यात्रा शहर के दक्षिणी इलाकों के बारादेवी चौराहा, दामोदरनगर,गोविंदनगर, विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी। और लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रदूषण मुक्त शहर और भारत बनाने का संकल्प और जल संरक्षण को लेकर जागरूक भी करेगी। वही स्कूली छात्रों ने इस पूरे अभियान से जुड़े हुए स्लोगन के बैनर अपनी साइकिलओं में लगा रखे हैं। जिसे देख कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। वही कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि यह सभी मुद्दे आम जनमानस और जनजीवन से जुड़े हुए है।जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण और स्वच्छ जल दिया जा सके।