पैर से मामा ने की ट्रक चालक की शिनाख्त

0
290

जानकारी होते ही पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे स्वजन

ट्रक लेकर पटना जा रहा था रिंकू

निशंक न्यूज।

कन्नौज:  छिबरामऊ में जीटी रोड पर हुए हादसे में मृत ट्रक चालक की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा यहां पहुंचे मृतक के मामा ने केवल पैर से उसकी शिनाख्त की इसके बाद उसके कई रिश्तेदार भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

 पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ग्राम अखरा थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि ट्रक चालक उनका भांजा अजय उर्फ रिंकू है, जो जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर लतीफपुर का रहने वाला था। वह दिल्ली के मेहता ट्रांसपोर्ट ट्रक चलाता है। दिल्ली से माल लादकर पटना जा रहा था, तभी छिबरामऊ के पास घिलोई गांव में ट्रक की स्लीपर कोच बस से टक्कर हो गई हादसे के बाद ट्रक में लगी लगी आग में रिंकू की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को सील किया तो उसका केवल एक पैर मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हुई उसके साथ क्लीनर भी था लेकिन वह भोगांव में उतर कर घर चला गया था क्लीनर की तबीयत खराब थी। इस वजह से रिंकू अकेला ही ट्रक लेकर पटना जा रहा था। रिंकू की शादी 3 साल पहले हुई थी और उसके एक बेटा भी है। हादसे की जानकारी पाकर  उसके कई रिश्तेदार और स्वजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। इसके अलावा किसी अन्य शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस वहां से शव की पोटली बनाकर  पोस्टमार्टम हाउस में लाई थी।