पैर के नीचे आया बम फटने से किशोर की हालत गंभीर

0
305

नौबस्ता के राजीव नगर के खाली प्लाट में हुआ हादसा, लोगों में दहशत

निशंक न्यूज।

कानपुर । नौबस्ता में शनिवार की सुबह किशोर के पैर के नीचे आया बम फटने से दहशत फैल गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। लहूलुहान हालत में किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसका उपचार किया और एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि कूड़े में बम कहां से आया, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

नगर के नौबस्ता थाना अंतर्गत चतुर्वेदी बिल्डिंग निवासी कबाड़ी रामबाबू का 12 वर्षीय बेटा रौनक शानिवर दोपहर को राजीव नगर में खाली प्लाट में जमा कूड़े में कबाड़ बीन रहा था। इस बीच कूड़े में पड़ा सुतली बम पैर के नीचे आ गया और तेज धमाके के साथ उसके फटने से रौनक गंभीर रूप से झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। डॉक्टरों  ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एलएलआर अस्पताल(हैलट) रेफर कर दिया। पुलिस को मौके से एक और बम पड़ा मिला है। थाना प्रभारी आशीष शुक्ल ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पर बम कहां से आया, इसकी छानबीन की जा रही है।