पूर्व मंत्री के रिश्तेदार से रंगदारी मांगना पड़ा महँगा

0
606
  • हाल में ही डेढ़ करोड़ की मांगी गई थी रंगदारी।
  • अभी भी एक अभियुक्त गिरफ्तार
  • पीड़ित ने दिया पुलिस को 51000 रुपए का इनाम

अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़

बाँदा :कुछ दिनों पहले ही पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी रिश्तेदार लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा से फोन करके रंगदारी मांगे जाने का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया।इस मामले में पुलिस ने सिम की पड़ताल कर तीन अभियुक्त राजा द्विवेदी, चन्द्रशेखर, बल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बल्कि मुख्य अभियुक्त गया प्रसाद यादव फरार चल रहा है।जिस पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है।प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक गणेश साह ने बताया कि चित्रकूट के शातिर अपराधी चन्द्रशेखर और बल्लू के साथ मिलकर राजा द्विवेदी और गया प्रसाद ने मिलकर लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा को दो बार रंगदारी के लिए फोन किया।पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त गया प्रसाद की तलाश तेज़ कर रखी है।।