पूर्व मंत्री के आदेश पर जल रहा कूड़ा

0
769

निशंक न्यूज।

कानपुर। बढ़ रहे प्रदूषण के बावजूद नगर में कूड़ा जलाने पर रोक नहीं लग सकी है। गली मोहल्लों में इकट्ठा होने वाले कूड़े को लोग जलाकर नष्ट कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज सपा पूर्व मंत्री अरुणा कोरी के घर के बाहर देखा गया जहां पूर्व मंत्री के चौकीदार घर के बाहर कूड़ा जला रहा। प्रदूषण में टॉप रेटिंग के बाद भी नही सुधार रहा कानपुर। जब देश के जिम्मेदार ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ताख पर रख देंगे तो ऐसे में कैसे अपना देश प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे।

श्यामनगर चाणक्यपुरी स्तिथ पूर्व मंत्री के आवास के बाहर जलता कूड़ा देखिये विडियो-