दीपक कश्यप
निशंक न्यूज/कानपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संभावित दौरा अब लगभग तय हो गया है. अटल घाट और सीएसए कॉलेज में अधिकारियों और मंत्रियों का जमावड़ा लगने लगा है। बुधवार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी कानपुर पहुँचे और उन्होंने सीएसए कॉलेज, अटल घाट और गंगा का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि नमामि गंगा योजना की प्रगति देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसम्बर को कानपुर आ रहे हैं। यहां पर वो गंगा में हुये सभी कार्यो का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी को गंगा से जुड़ी प्रगति को दिखाने के लिए अटल घाट पर कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश व कानपुर के आलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी पूरी नजर है। हर दिन कोई न कोई सचिव और मंत्री गंगा का निरीक्षण करने आ रहा है।
आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी गंगा का निरीक्षण करने पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सबसे पहले सीएसए में उतरा वहां से उन्होंने पहले सीएसए का निरीक्षण किया। उसके बाद वो अपनी फ्लीट से अटल घाट की ओर निकल आये। यहां पहुंच कर वो बोट से गंगा के निरीक्षण के लिए निकल गए।
उनके साथ जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित कई आलाधिकारी मौजूद थे। लगभग आधे घण्टे से ऊपर का निरीक्षण कर वो वापस अटल घाट पहुँचे। उनके चेहरे के भाव से यह लग रहा था कि जैसे वो सभी तैयारियों से लगभग संतुष्ट हैं. यहां से वो फ्लीट द्वारा सीएसए वापस निकल गए और वहां समीक्षा बैठक की।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में कानपुर की उपलब्धियों को देखेंगे, जिसके लिए आयोजित प्रदर्शनी में आइआइटी, सीएसए, आइआइपीआर, एचबीटीयू, एलिम्को के शोध, प्रोजेक्ट और उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही अटल घाट पर लंच करेंगे।
गंगा जी के किनारे बने घाटों और नालों के बारे में जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत बोले