पुलिस दबिश से बचने को तालाब में कूदा ग्रामीण, मौत

0
283



श्रीनगर (महोबा): पुलिस दबिश के दौरान सिपाहियों को देखकर गिरफ्तार से बचने को फड़ पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जुआ खेलते व वहां मौजूद लोग भागे और कुछ तालाब में कूद गए। आधे घंटे तक ठंडे पानी व गहराई की ओर चले जाने से तालाब में कूदें एक वृद्ध की मौत हो गई तो घेरा बंदी किए सिपाही वहां से भाग निकले। सूचना पर की थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव बाहर निकाला गया।
पवा गांव में तालाब के किनारे मंदिर बना हैं। वहीं मंदिर के चबूतरा पर आधा दर्जन से अधिक लोग जुआ खेलने लगे। वहीं अच्छी धूप निकलने पर गांव की ही 58 वर्षीय लोकनाथ राजपूत चबूतरे पर धूप में बैठ गया। इतने में तीन मोटरसाइकिलों से दो सिपाही सुमित व अशोक के साथ आधा दर्जन लोग सादी कपड़ों में आए और बाइक खड़ी कर ताश खेल रहे लोगों को पकड़ने को दौड़े। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और आधा दर्जन से अधिक लोग तालाब में कूद गए। सिपाही और उनके साथ आए लोग पानी कूदे लोगों को पकड़ने के लिए चारों तरफ तालाब घेर कर किनारे खड़े हो गए। इसी हड़बड़ी में लोकनाथ भी पानी में कूदा और गहराई में चला गया। जब लोगनाथ डूबने लगा तो दोनों सिपाही व उनके साथ आए लोग भाग निकले। तब तक लोकनाथ की डूब कर मौत हो गई।
सूचना पर एएसपी वीरेंद्र कुमार के अलावा कुलपहाड़ व चरखारी सीओ, तथा थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर लोकनाथ का शव बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को समझाते रहे। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
मामले एएसपी ने कहा कि जुए सूचना पर दबिश दी गई थी। यदि कोई तहरीर आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।