पुलिस खरीदेगी दीयाली
मिट्टी के दीये से रोशन होंगे थाने
डीजीपी की पहल से गरीब कुम्हारों को मिलेगा लाभ
अनीता सरस वाजपेयी
आज-और कल अगर आपको कोई वर्दीधारी बाजार में खरीदारी करता दिख जाए तो हैरान मत होना। हमेशा हनक में रहने वाला सिपाही किसी कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदने के लिये मोलभाव करता भी मिल सकता है। अगर थाने के पुलिस कर्मियों ने् ईमानदारी से अपने मुखिया ( पुलिस महानिदेशक) के आदेश का पालन किया तो आने वाले दो दिन में यह नजारा आपकी नजर में कई बार और कई स्थानों पर सामने आ सकता है क्योंकि पुलिस महानिदेशक ने गरीब कुम्हारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये नई पहल की है। उन्होंने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिये हैं कि इस बार हर थाने को मिट्टी के दीये की रोशनी से रोशन किया जाए ना की चाइनीज झालरों से। अब थानेदार अपने मुखिया के आदेश को कितना मानते हैं यह दो २७ अक्टूबर की रात को ही सामने आएगा।
डीजीपी की अनोखी पहल

अमूमन देखा जाता है कि थानों को पहले झालरों से रोशन किया जाता था पिछले कुछ समय में जब बाजार में चीनी झालर व रोशनी के अन्य चीन आइटम आए तो इसके बाद पुलिस ने थानों तथा अधिकारियों के आवास को चीनी झालरों से हो रोशन करना शुरू कर दिया। इससे काफी कम मेहनत व कम पैसे में पुलिस का काम चल जाता था और थाने तथा अफसरों के आवाज तीन-चार दिन रोशनी से जगमगाया करते थे। इस बार प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने नई पहल करते हुए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि थाने व अफसरों के आवास कार्यालय मिट्टी के दीपकों से रोशन किये जाएं।
गरीबी कुम्हारों की बढ़ेगी आ
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो डीजीपी के ऐसा करने की मंशा यह हो सकती है कि इस बहाने ही सही मिट्टी की दीपक बनाने के लिये मेहनत करने वाले गरीब कुम्हारों की परोक्ष रूप से आर्थिक मदद की जा सकेगी जब थानों चौकी को रोशन करने के लिये दीये खरीदे जाएंगे तो इनकी संख्या हजारों में होगी और इसका आर्थिक लाभ सीधे तौर पर गरीब कुम्हारों के परिवारों को मिलेगा और आर्थिक मजबूती मिलने पर इनके परिवार भी ज्यादा हंसी खुशी से अपना त्योहार( दीपावली) मना सकेंगे।
सिपाहियों की सेहत भी ठीक होगी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा करने की एक मंशा यह भी हो सकती है कि पूरे थाने अथवा चौकी में दीये रखने में पुलिस कर्मियों को मेहनत करनी पड़ेगी इससे वह अपनी सेहत का आंकलन भी कर सकेंगे मतलब जितने भी दीपक थाने चौकी की दीवार पर जो सिपाही रखेगा उतने बार उसे बैठना-उठना तो पड़ेगा ही। अगर सिपाही ऐसा करने में हांफता अथवा थक जाता है तो उसे अपनी जांच करानी चाहियें ताकि वह बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेकर पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे सके।
सीएम की योजना को मिलेगा बल
पिछले दिनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्हारों को रोजगार तथा आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिये माटी कला बोर्ड का गठन किया है। डीजीपी ओपी सिंह की इस पहल से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की इस योजना को बेहद मजबूती मिल सकती है और बेहतर रोजगार तथा आमदनी बढ़ने से कुम्हारों में अपने काम को और बढ़ाने की आशा जाग सकती है जो रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है।