पुलिस की सूझबूझ से फतेहपुर में होने से बची बैंक लूट

0
285

पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक लुटेरे को दबोचा

निशंक न्यूज।

फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के अंदर से एक शातिर को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार करके बैंक लूट की वारदात होने से बचा ली। हालांकि दो लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इनकी तलाश में खागा कोतवाली, सुल्तानपुर घोष, किशुनपुर तथा सीमावर्ती थानों की पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।

जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सोमवार सुबह यूपी 33 नंबर की अपाचे बाइक खड़ी होने पर पुलिस कर्मियों ने अंदर जांच-पड़ताल शुरू की। भीड़भाड़ के चलते पुलिस कर्मियों को पहली नजर में सब कुछ सामान्य मिला परंतु कुछ देर बाद सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस से इनपुट मिला कि गंगा पुल पार करके तीन शातिर खागा की ओर आए हैं। ये जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज विवेक सिंह ने फोर्स के साथ बैंक के अंदर जाकर एक-एक ग्राहक की चेकिंग शुरू कर दी तो तीन युवक अंदर से तेजी के साथ बाहर निकलने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने एक को दबोच लिया, जबकि दो युवक भाग निकलने में सफल रहे। बस स्टाप जीटी रोड में काफी दूर तक पुलिस कर्मियों ने भाग रहे शातिरों को दौड़ाया पर सफलता नहीं मिली।

गिरफ्त में आए शातिर को लेकर पुलिस कर्मी कोतवाली लाए, जहां आरोपित के पास से पुलिस को एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। लुटेरे का नाम व पता के बारे में पुलिस अधिकारी अभी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी का दावा है कि बाइक सवार बैंक लूट या किसी ग्राहक को लूटने की फिराक में थे। फरार शातिरों की तलाश में नाकेबंदी की गई है। जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी।